Tuesday 20/ 05/ 2025 

विधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तारजिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पताल में रेड, अफरातफरी मची
अपराध

एक वर्ष से फरार वांछित वाहन चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा,अभी एक फरार

इसी मुकदमें से संबंधित तीन आरोपी रुद्रपुर पुलिस किसी अन्य मामले में पहले ही जेल जा चुकी है

रुद्रपुर। एसएसपी के निर्देश पर जनपद में वांछितों के खिलाफ गिरफ्तारी के लिए की जा रही कार्रवाई के तहत थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने वांछित वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। वह एक वर्ष से फरार चल रहा था। अभी एक और वाहन चोर फरार है। अपराधियों, वांछितों के खिलाफ एसएसपी निर्देशानुसार एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी, एसपी क्राइम निहारिका तोमर, सीओ सिटी प्रशांत कुमार के दिशा-निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मोहन चन्द्र पांडेय के नेतृत्व में थाना ट्राजिट कैंप पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या एफआईआर नंबर 139/2024 धारा 379/411 /34 भादवि के अन्तर्गत अभियुक्त विपिन कुमार पुत्र सत्यवान उर्फ सतनाम निवासी बीहट फार्म बिलासपुर जिला रामपुर यूपी हाल निवासी बलजीत सिंह का फार्म ग्राम हजरतपुर,थाना बिलासपुर जिला रामपुर को गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त पिछले एक वर्ष से फरार है। उन्होंने बताया कि भमरौला रुद्रपुर निवासी बलविंदर कुमार पुत्र सुरेंद्र प्रसाद ने 15 मई 2024 को सूचना दी थी कि 17 मार्च 2024 को उसकी बाईक संख्या यूके 06 एपी 7462 संजय नगर खेङा मोदी मैदान से चोरी हो गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि एक मामले में रुद्रपुर पुलिस ने नदीम ,अमन,आकाश को गिरफ्तार किया था। जबकि 2 आरोपी उक्त मुकदमें मे फरार हो गये थे। पुलिस ने थाना ट्राजिट कैंप के अभियोग से संबंधित बाईक भी बरामद कर ली गई थी। फऱार विपिन पुत्र सतनाम सिह निवासी करतारपुर रोड भोट फार्म थाना बिलासपुर जिला रामपुर उ प्र और गुरजन्त के विरुद गिरफ्तारी वारंट कोर्ट से लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि विपिन को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। फरार अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई दिनेश भट्ट , एएसआई चन्द्र प्रकाश बबाङी आदि शामिल रहे।

Check Also
Close