रुद्रपुर और किच्छा में पथ संचलन निकाला गया,बड़ी संख्या में स्वयं सेवक शामिल हुए

जगह जगह भव्य स्वागत किया गया
रुद्रपुर। शहर में पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन में बड़ी संख्या में स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग किया। पथ संचलन जनता इंटर कालेज से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार, गल्ला मंडी, काशीपुर रोड, नगर निगम, गुरुद्वारा रोड, गुड़ मंडी,विधवानी मार्केट, महाराज रणजीत सिंह पार्क, अग्रसेन चौक होते जनता इंटर कालेज पहुंच संपन्न हुआ। पथ संचलन का जगह-जगह स्वागत किया गया। यहां जिलाध्यक्ष देवभूमि व्यापार मंडल गुरमीत सिंह के प्रतिष्ठान पर पथ संचलन का पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अजय भट्ट, प्रीत ग्रोवर,संजय सिंघल, वीरेंद्र सुखीजा, सुभाष नारंग समेत अन्य लोगों ने स्वागत किया। उधर किच्छा में सरस्वती शिशु मंदिर से दीन दयाल उपाध्याय चौक सेसरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित पथ संचलन को लेकर बड़ी संख्या में स्वयं सेवक एकत्र हुए। इस दौरान विभाग कार्यवाह रमेश ओली ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ भारतीय संस्कृति को आगे ले जाने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा शाखा हिन्दू समाज को संगठित करने का सशक्त माध्यम है। संबोधन के उपरांत नगर में पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन सरस्वती शिशु मंदिर से दीन दयाल उपाध्याय चौक से होते हुए महाराणा प्रताप चौक से वापस दीन दयाल चौक होते हुए बरेली मार्ग से आवास विकास होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर पहुंच संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व खंड कार्यवाह विजय पपनेजा ने की। इस दौरान खंड कार्यवाह गुंजन, खंड संघ चालक लक्ष्मण सिंह, नगर कार्यवाह किच्छा डा. कमल भाटिया, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, जिला बौद्धिक प्रमुख प्रकाश चंद्र डिकटिया,दिनेश भाटिया, धर्मराज जायसवाल, सुरेश पपनेजा,संजय जिंदल, सुभाष तनेजा, जगदीश कांडपाल, विनोद फुटेला, अभिषेक तिवारी, लवी सहगल, सचिन चावला, अभिषेक सक्सेना उपस्थित थे।