ईद की अलविदा नमाज के मद्देनजर पुलिस का फ्लैग मार्च

अराजकता फैलाने वालों पर रहेगी पुलिस की नजर
रुद्रपुर। अलविदा नमाज और ईद के मद्देनजर शांति व्यवस्था को देखते हुए पुलिस का फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस का फ्लैग मार्च ट्रांजिट कैंप क्षेत्र की गलियों से होते हुए आवास विकास में निकाला गया। इस दौरान ट्रांजिट कैंप थाने के प्रभारी निरीक्षक मोहन चन्द्र पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को अलविदा नमाज और ईद के त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया। उन्होंने बताया कि ईद पर अराजकता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फ्लैग मार्च में इंस्पेक्टर के अलावा एसआई महेश कांडपाल, आवास विकास पुलिस चौकी प्रभारी प्रकाश चन्द्र,एसआई अकरम अहमद,एसआई विजय कुमार,एसआई संतोष कुमार, एसआई ह्रदेश परिहार आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।