एसएसपी ने कोतवाली काशीपुर का वार्षिक निरीक्षण कर परखी व्यवस्थायें

संबंधित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
सीसीटीएनएस कार्यालय, अभिलेखों का निरीक्षण किया
रुद्रपुर। मंगलवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने काशीपुर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसएसपी ने सीसीटीएनएस कार्यालय,अभिलेखों,शस्त्रागार में रखे अस्लाह,कारतूसों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारी,कर्मचारियों से असलाह/कारतूसों की जानकारी लेकर उनकी हैंडलिंग करवाई। एसएसपी ने बैरिक व थाना परिसर की सफाई व्यवस्था को लेकर प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने आईटी एक्ट से संबंधित सभी अभियोगो की जानकारी लेने के बाद अभियुक्तो की तस्दीक के लिए संबंधित को निर्देशित किया। एसएसपी ने वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस जगह पर कैमरे खराब है, उन्हें ठीक कराएं। थाना परिसर में खड़े लावारिस एवं एमवी एक्ट में सीज वाहनों को ठीक से रखने, नीलामी आदि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान एसपी काशीपुर अभय सिंह, प्रभारी निरीक्षक अमर चंद्र शर्मा समेत आदि मौजूद रहे।
इंसेट
बढ़ते साईबर अपराधियों को लेकर जागरूकता चलाने के निर्देश
रुद्रपुर। एसएसपी ने काशीपुर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण के दौरान अधीनस्थों को निर्देश दिए कि वर्तमान समय में बढ़ते अपराधो जैसे- साईबर अपराध आदि के बचाव एवं नये कानूनों के सम्बन्ध में थाना क्षेत्र में अधिक से अधिक जन जागरुकता अभियान चला लोगों को जागरूक करें। थाने में नियुक्त सभी कार्मिकों को बीट पुलिसिंग के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए ड्यूटी का सही प्रकार से निर्वहन करें। जनता से शालीनतापूर्वक व्यवहार करें।
