Tuesday 20/ 05/ 2025 

विधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तारजिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पताल में रेड, अफरातफरी मची
खेल

रुद्रपुर में खुला हंस स्पोर्ट्स अकेडमी, सीएम धामी ने किया उद्घाटन

सीएम ने कहा खिलाड़ी को हर खेल में रुचि रख खेलना चाहिए, खिलाड़ियों का किया उत्साह वर्धन

रुद्रपुर। सोमवार को गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आवास विकास क्षेत्र में नव निर्मित हंस स्पोर्ट्स अकेडमी का उद्घाटन किया। सीएम  धामी का यहां पर पर आयोजकों ने स्वागत किया। इस दौरान सीएम ने वहां मौजूद खिलाड़ियों से परिचय कर उनका उत्साह वर्धन किया। आयोजकों ने सीएम को अकेडमी के मामले में विस्तार से बताया।  अकेडमी के एमडी अमन अरोरा ने बताया कि अकादमी में चार बैडमिंटन कोर्ट एवं एक जिम की सेवाएं प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। महिलाओं के लिए विशेष रूप से महिला जिम ट्रेनर और महिला बैडमिंटन कोच भी मौजूद रहेंगी। उन्होंने बताया कि दोपहर 2बजे से सायं 5बजे तक केवल 13वर्ष तक के बच्चे एवं महिलाएं ही खेल सकेंगी। इस दौरान महापौर विकास शर्मा, जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ,विधायक शिव अरोड़ा ,पूर्व विधायक राजेश शुक्ला,एकेडमी के एमडी अमन अरोरा, नरेंद्र अरोड़ा, डॉ प्रदीप अदलखा, देवभूमि व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह,संजय सूरी,डॉ आरएस गिल, डॉ अजय अरोड़ा, डॉक्टर सौरभ जैन ,पुष्कर राज जैन,डीके शर्मा,रेखा अरोड़ा ,पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ,संजय ठुकराल ,भारत भूषण चुग चुग, विजय भूषण गर्ग,आरपी शर्मा ,नागेन्द्र शर्मा,अंकुश कटारिया ,अर्पित अरोरा,विष्णु सक्सेना, राजेश बंसल, राजकुमार खनीजों समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Check Also
Close