Tuesday 20/ 05/ 2025 

विधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तारजिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पताल में रेड, अफरातफरी मची
अपराध

मल्ली देवरिया से लापता युवक का खेत मे मिला शव,हत्या की जताई जा रही आशंका

घर से करीब पचास मीटर दूरी पर पड़ा था शव,घास काटने गई महिलाओं ने देखा था खेत में शव को

किच्छा। कोतवाली क्षेत्र चुकटी से लापता युवक का गेहूं के खेत मे शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के मुंह पर चोट के निशान है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वार्ड नंबर एक मल्ली देवरिया निवासी 30 वर्षीय
हरीश पुत्र बनवारी लाल 15 मार्च की रात को 9 बजे के बाद खाना खाकर पड़ोस के लोगो के साथ टहलने निकलने की बात पत्नी पारुल को कह कर निकला था। उसके बाद वह घर वापस नही लौटा था। परिजनों ने उसकी खोजबीन की, परंतु कुछ पता नही चला। पत्नी ने पड़ोस के लोगो से जब पूछा तो उन्होंने अनभिज्ञता व्यक्त की। उसका कुछ पता न चलने पर सोमवार सुबह पत्नी ने लालपुर चौकी पर सूचना दी। सोमवार दोपहर कुछ महिलायें घास काटने के लिए जब घर के पास ही गेंहू के खेत में गयी तो शव देख घबरा गई। महिलाओं ने बस्ती में जाकर हल्ला मचाया तो भाग कर लोग वहां पहुंचे। वहां पड़ा शव हरीश का ही था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आस पड़ोस के लोगो से पूछताछ की। सीओ बीएस धौनी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मृत्यु कारण स्पष्ट हो पायेगा। इसके बाद कार्रवाई होगी। इधर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक के एक बच्चा है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Check Also
Close