ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से अपह्रत नाबालिग और बालिग दो सगी बहनें सकुशल बरामद

पुलिस को हजारों किलोमीटर दूरी तय कर कई राज्यों की खाक छान कर मिली सफलता,एसएसपी ने किया खुलासा, टीम की थपथपाई पीठ
रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से अपह्त दो सगी बहनों को पुलिस ने हजारों किलोमीटर दूरी तय कर कर सकुशल बरामद कर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया। मंगलवार दोपहर को एसएसपी डा.मंजूनाथ टीसी ने बताया कि ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से एक युवती और उसकी नाबालिग बहन लापता हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने परिजन की तहरीर के आधार पर भूतबंगला निवासी पंकज और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। साथ ही दोनों लापता बहनों की तलाश शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ ही सर्विलांस की मदद ली। साथ ही सीडीआर भी निकाली गई थी। एसएसपी ने बताया कि उनकी लोकेशन जम्मू कश्मीर के जिला अनंतनाग में मिली। प्रभारी निरीक्षक ट्रांजिट कैंप भारत सिंह के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल एसआइ जगत सिंह,एसआई प्रदीप पंत समेत एसओजी ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग पहुंच गए। जहां अनंतनाग थाना क्षेत्र के कोजीगुंड क्षेत्र में उनकी तलाश की गई। इस दौरान ईंट भट्टे के मजदूरों के सत्यापन के दौरान ग्राम भूरा बहेड़ी बरेली निवासी विक्की भारती पुत्र जयपाल भारती पुलिस के हाथ लग गया। एसएसपी ने बताया कि इस दौरान पूछताछ में विक्की ने बताया कि दोनों बहनें पंकज और उसके भाई शिवम भारती के साथ काम करने के लिए राजस्थान चली गई है। उसके भाई शिवम भरती ने युवती से शादी कर ली है। राजस्थान में किसी ईंट भट्टे पर रह रहे है। उन्होंने बताया कि सूचना के बाद पुलिस की एक टीम राजस्थान रवाना हो गई। जहां राजस्थान के थाना राम सिंह पुर, जिला अनूपगढ़ से पुलिस ने ईंट भट्टे से दोनों बहनों और आरोपी ग्राम गरीबपुरा बहेड़ी बरेली निवासी पंकज पुत्र कन्हई लाल और शिवम भारती को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनके पास से किशोरी और उसकी बड़ी बहन को बरामद कर लिया गया। पुलिस ने दोनों बहनों को सकुशल बरामद कर लिया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। एसएसपी ने बताया कि तीनों के ख़िलाफ़ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने जेल भेज दिया। एसएसपी डा.मंजूनाथ टीसी ने बताया कि शिवम भारती और युवती ने भागने की योजना बनाई थी। जिस पर विक्की भारती और पंकज ने बहला फुसलाकर उसकी छोटी बहन को भी भगा दिया। जिसका पंकज ने शारीरिक शोषण किया। एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीमों ने दिल्ली के बाद हरियाणा, यूपी, पंजाब, जम्मू कश्मीर तक हजारों किलोमीटर दूरी तय कर दोनों बहनों को सकुशल बरामद कर राहत की सांस ली। एसएसपी ने टीम की पीठ थपथपाई। टीम में हेड कांस्टेबल राजीव शाही, भूपेंद्र जीना, महिला कांस्टेबल आकांक्षा, जितेंद्र नेगी,एसओजी भूपेंद्र आर्या, विरेन्द्र रावत शामिल रहे। इस दौरान एसपी क्राइम चंदशेखर घोडके, एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, इंस्पेक्टर भारत सिंह मौजूद रहे।
इंसेट
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार तीनों आरोपी ट्रांजिट कैंप में किराए पर रह कर काम करते थे।

