विजय लक्ष्मी हत्याकांड,केयर टेकर ही निकली हत्याकांड की मास्टर माइंड

किच्छा पुलिस ने घटना में शामिल युवती सहित युवक को किया गिरफ्तार, मृतका भाजपा नेता धर्मराज जायसवाल की भाभी थी
रुद्रपुर। किच्छा पुलिस ने भाजपा नेता धर्मराज जायसवाल की भाभी की हत्या में शामिल एक युवती और युवक को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। गुरुवार को किच्छा कोतवाली में एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने खुलासा करते हुए बताया कि 2 जुलाई 24 को आशीष जायसवाल पुत्र हरीश चन्द्र जायसवाल निवासी वार्ड 15 पंजाबी कालोनी किच्छा ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में कहा कि 29 जून 2024 को वादी के चाचा परवीन ने सूचना दी कि वादी की माता विजय लक्ष्मी अपने कमरे मे मृत अवस्था में मिली है। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेजा। महिला के गले से सोने की चेन, हाथ से अंगूठी और नगदी गायब थी। बताया कि विजय लक्ष्मी के साथ किच्छा पंत कालोनी की रहने वाली अंजली शर्मा पुत्री श्रीकान्त शर्मा थी। एसएसपी ने बताया कि अंजली की मम्मी की अच्छी जान पहचान थी। अजली शर्मा से पूछा कि क्या मम्मी की तबीयत खराब थी तो वह बार-बार गुमराह कर रही थी तथा जेवर के मामले में भी गुमराह किया। एसएसपी के मुताबिक परिजनों को अंजली पर शक हुआ तो अंजली के मामले मे जानकारी की तो पता चला कि अंजली शर्मा का पंत कालोनी किच्छा में मकान बन रहा है और उस पर काफी लोगो की उधारी भी है। लोग अंजली से पैसे मांगने का दबाव बना रहे है। पुलिस ने घर के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों खंगाले। कैमरों में तो देखा अंजली शर्मा किसी एक अन्य लडके के साथ घर के पास दिखी। घर के पडोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक अज्ञात व्यक्ति घर के बाहर अंजली शर्मा के साथ टहल रहा दिखाई दिया। एसएसपी ने बताया कि दोनों की गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध प्रतीत हुई। दोनों पर लूटपाट कर महिला की हत्या कर दी। गले में पहनी सोने की चैन, सोने की अगूंठी व पर्स लूट लिया है। उन्होंने बताया कि सीओ
बीएस चौहान सितारगंज के दिशा-निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा के नेतृत्व में टीमें गठित की गई। एसएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन व मुखबिर की सूचना पर अंजली पुत्री कान्त शर्मा निवासी पंत कालोनी किच्छा,शिवम पुत्र अनिल निवासी ग्राम चीनोर थाना सदर जिला शाहजहांपुर यूपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को हल्द्वानी जेल रोड से पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने मिलकर 28 जून 024 की रात विजय लक्ष्मी की कुशन तथा पायदान से मुंह व गला दबाकर हत्या कर जेवरात और 2500 रुपए की नगदी लूटने की बात कबूल की। हत्या में प्रयुक्त सामान व लूटा गया सामान बरामद किया है। दोनों को कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया गया। वहां न्यायिक हिरासत में भेज दिया। टीम में इंस्पेक्टर के अलावा एसआई दीवान सिंह बिष्ट,एसआई राजेंद्र पंत,एसआई ओमप्रकाश,एसआई मनोज कुमार, एएसआई जगदीश महरा, देवराज सिंह, दीपक बोरा, गीता, सोनिया, अदिति आदि शामिल थे। खुलासा के दौरान एसपी क्राइम चंदशेखर घोडके मौजूद रहे।