पुलिस और एसओजी ने एक मकान में छापा मारकर संचालित कसीनो से जुआ खेलते 12 लोग दबोचे

मौके से 5 लाख से अधिक की नकदी और 12 हज़ार के कसीनो क्वाइन बरामद, मुकदमा
रुद्रपुर। एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर अपराधों पर रोकथाम के लिए जनपद में चलाये गये अभियान के तहत पुलिस और एसओजी काशीपुर ने एसपी काशीपुर अभय सिंह पर्यवेक्षण में तथा सीओ बाजपुर के नेतृत्व में टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि थाली फार्म दोराहा निवासी गुरमुख सिंह के मकान में अवैध रुप से कसीनो संचालित हो रहा है और वहां पर बाजपुर, काशीपुर,रुद्रपुर, स्वार जनपद रामपुर आदि क्षेत्रों से जुआ व कसीनो खेलने आते है। इस समय कई लोग गुरमुख सिंह के घर पर पहुंच गए है। एसपी काशीपुर ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने सीओ के नेतृत्व में उक्त मकान में छापा मारा। पुलिस को देख वहां पर भगदड़ मच गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मकान में जुआ खेल रहे एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 5,93,670/- रुपए के साथ ही 12,000/- कसीनो क्वाइन व ताश की गड्डिया बरामद की। गिरफ्तार लोगों के खिलाफ थाना बाजपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया।
गिरफ्तार जुआरियों का विवरण–
1- चरन सदवानी पुत्र जेठामल निवासी किंगस्टन कालौनी, भूरारानी रुद्रपुर।
2- इमरान खान पुत्र करीम खान निवासी चकस्वार थाना स्वार जिला रामपुर यूपी।
3.अली हसन उर्फ सेठ पुत्र इब्ने हसन निवासी मोहल्ला रसूलपुर, थाना स्वार, जिला रामपुर यूपी।
4-फैज खान पुत्र नवाव खान निवासी मिलक दुन्दी, थाना स्वार, जिला रामपुर यूपी।
5-अंकुर कुमार अग्रवाल पुत्र सुरेश कुमार अग्रवाल निवासी गांधी नगर, थाना बाजपुर।
6- दलीप कुमार पुत्र नन्दलाल निवासी खुशी इन्कलेब, भूरारानी रुद्रपुर।
7- इकरार हुसैन पुत्र अबरार हुसैन निवासी धीमरखेड़ा थाना गदरपुर।
8- हरप्रीत सिंह उर्फ सेठी पुत्र कृपाल सिंह निवासी केशोवाला फार्म, थाना बाजपुर।
9- मनीष कक्कड़ पुत्र किशन लाल निवासी आवास विकास, नियर शिव मंदिर के पास थाना टांजिट कैंप। स्थाई ग्राम नरपत नगर, थाना रुद्रपुर।
10-फिरासत अली पुत्र बाबू साह निवासी मुकुन्दपुर, थाना गदरपुर।
11-संजय कुमार पुत्र हरपाल सिंह निवासी-फाजलपुर महरौला रुद्रपुर।
12-गुरमुख सिंह पुत्र सुलक्खन सिंह निवासी ताली फार्म दोराहा, थाना बाजपुर।