थाना आईटीआई पुलिस ने प्रतिबंधित गौवंशीय मांस समेत 2 तस्करों को दबोचा, एक फरार

153 किलो ग्राम प्रतिबंधित गौवंशीय मांस समेत औजार बरामद
रुद्रपुर। एसएसपी के आदेशानुसार जनपद में गौवंशीय पशुओं की गौकशी व पशु क्ररता पर रोकथाम को चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना आईटीआई की चौकी पैगा पुलिस और गौवंश संरक्षण स्कवाड परिक्षेत्रीय मुख्यालय किच्छा ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम गुलडिया से प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक चौकी पैगा प्रभारी अनिल उपाध्याय के नेतृत्व में टीम प्रतिबंधित गोकशी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने सलमान हुसैन पुत्र लियाकत हुसैन निवासी ग्राम गुलड़िया थाना आईटीआई, लियाकत हुसैन पुत्र मोहल्ला हनीफ निवासी ग्राम गुलड़िया आईटीआई को गिरफ्तार कर दोनों के कब्जे से 153 किलोग्राम गौवंशीय मांस व मास काटने के औजार बरामद किए। चौकी प्रभारी ने बताया कि इस्तिखार पुत्र शराफत निवासी ग्राम बांसखेड़ी मौके से फरार हो गया।