Tuesday 20/ 05/ 2025 

विधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तारजिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पताल में रेड, अफरातफरी मची
अपराध

थाना आईटीआई पुलिस ने प्रतिबंधित गौवंशीय मांस समेत 2 तस्करों को दबोचा, एक फरार

153 किलो ग्राम प्रतिबंधित गौवंशीय मांस समेत औजार बरामद

रुद्रपुर। एसएसपी के आदेशानुसार जनपद में गौवंशीय पशुओं की गौकशी व पशु क्ररता पर रोकथाम को चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना आईटीआई की चौकी पैगा पुलिस और गौवंश संरक्षण स्कवाड परिक्षेत्रीय मुख्यालय किच्छा ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम गुलडिया से प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक चौकी पैगा प्रभारी अनिल उपाध्याय के नेतृत्व में टीम प्रतिबंधित गोकशी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने सलमान हुसैन पुत्र लियाकत हुसैन निवासी ग्राम गुलड़िया थाना आईटीआई, लियाकत हुसैन पुत्र मोहल्ला हनीफ निवासी ग्राम गुलड़िया आईटीआई को गिरफ्तार कर दोनों के कब्जे से 153 किलोग्राम गौवंशीय मांस व मास काटने के औजार बरामद किए। चौकी प्रभारी ने बताया कि इस्तिखार पुत्र शराफत निवासी ग्राम बांसखेड़ी मौके से फरार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close