देखिये Video- ज्वेलरी शॉप में बदमाशों ने खौफनाक लूट की वारदात को दिया अंजाम, सीसीटीवी में कैद

हरिद्वार। जनपद हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्र लस्कर रोड स्थित पंजनहेड़ी में बाईक सवार तीन बदमाशों ने दिन दहाड़े ज्वैलर्स शॉप में घुसकर लाखों कीमती जेवरात लूटने की घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बदमाशों ने दुकान में घुसते ही ज्वैलर्स स्वामी पर तमंचा तान दिया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। पूरी घटना की वीडियो वायरल हो रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। बताया जाता है कि ज्वैलर्स स्वामी को बदमाशों ने घायल कर दिया। दिन दहाड़े ज्वैलर्स दुकान में घुस घटना को लेकर लोगों में रोष है। लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस के अधिकारियों का दावा है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्दी ही बदमाश पुलिस के शिकंजे में होंगे।