पुलभट्टा पुलिस ने दो भाई सहित नानकमत्ता के तीन नशे के सौदागर दबोचे
121 ग्राम स्मैक बरामद, एसपी सिटी ने किया खुलासा

रुद्रपुर। थाना पुलभट्टा पुलिस ने दो सगे भाइयों सहित तीन नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 121 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि थाना
पुलभट्टा की बरा चौकी प्रभारी पंकज कुमार गुरुवार शाम पुलिस टीम के साथ सितारगंज थाने की सीमा पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान दो बाइक पर सवार तीन लोग आते दिखाई दिये। शक होने पर जब उनको रोका तो वह बाइक छोड़ भागने लगे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनों को घेराबंदी कर दबोच लिया। तलाशी में पुलिस ने तीन पन्नी में रखी स्मैक बरामद हुई। उन्होंने बताया कि बरामद स्मैक 121 ग्राम है। पुलिस पूछताछ में तीनों नशा तस्करों ने अपने नाम लखविंदर सिंह पुत्र सुच्चा सिंह, स्वर्ण सिंह पुत्र सुच्चा सिंह निवासी ग्राम सिरोंजा थाना नानकमत्ता, सरताज पुत्र अकील अहमद निवासी नया गांव सिसैया थाना सितारगंज बताया। उन्होंने पूछताछ में बताया वह बरामद स्मैक सिसइखेड़ा नानकमत्ता निवासी पप्पू से डेढ़ लाख रुपये में लेकर आये थे। पप्पू से उनकी सीधी बात नही होती थी। ध्यानपुर नानकमत्ता निवासी कश्मीर से बात करने के बाद पप्पू से उनको स्मैक मिलती थी। वहां से खरीद कर किच्छा में फुटकर में नशा करने वालो को बेचते थे। पुलिस ने उनके पास से बरामद दो बाइक सहित तीन मोबाइल फ़ोन भी सीज कर दिये। पुलिस उनके मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाल नशा तस्करों की जड़े खंगालने में जुट गई है। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने लखविंदर, स्वर्ण सिंह, सरताज के साथ ही पप्पू के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।