Tuesday 20/ 05/ 2025 

विधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तारजिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पताल में रेड, अफरातफरी मची
अपराध

जिला पुलिस हुड़दंगियों के खिलाफ दिखी एक्शन मोड़ पर

काशीपुर क्षेत्र में जुलूस निकालने, आतिशबाजी करने व ढोल बजाकर हुड़दंग मचाने की वीडियों हुई थी वायरल

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर उपद्रव मचाने में 12 युवकों को किया चिन्हित,8 के खिलाफ हुई कार्रवाई

रुद्रपुर। सोमवार को काशीपुर क्षेत्र में जलूस निकालने के दौरान आतीशबाजी करने व ढोल बजाकर हुड़दंग मचाने की वीडियो वायरल हुई थी। इस पर जिला पुलिस ने संज्ञान लेते हुए और वर्तमान में जारी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर उपद्रव मचाने में 12 युवकों को चिन्हित किया। पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में तत्काल धारा 188/268/147 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया और चिन्हित किये गये उपद्रवियों में आठ को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। एसपी काशीपुर अभय सिंह के मुताबिक हिरासत में लिए गए युवकों को भविष्य में इस तरह की दोबारा हुड़दंग मचाने पर कार्रवाई की सख्त हिदायत दी गयी और 41 सीआरपीसी के नोटिस देकर हिरासत में लिए सभी को छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतेगी। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने चिन्हित कर कार्रवाई की।

पुलिस ने इनके खिलाफ की कार्रवाई
रउफ पुत्र शहबुददीन,अरबाज खान पुत्र फिरासत उल्लाखान,अनस पुत्र राहत अली खान,साहिल पुत्र इन्तखाब हुसैन,सुभान पुत्र युसूफ,फैसल आलम पुत्र परवेज आलम,अयान अली पुत्र मोहम्मद अकरम, वसीम पुत्र इस्तयाक हुसैन। सभी निवासी मोहल्ला खालसा थाना काशीपुर के है।

Check Also
Close