जनपद के इस थाना क्षेत्र में एसटीएफ की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
अंतराज्यीय दो ड्रग्स तस्कर लाखों कीमती स्मैक सहित गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

ऊधमसिंहनगर- कुमाऊं एसटीएफ की एन्टी नारकोटिक्स यूनिट ने थाना गदरपुर क्षेत्र में नशे के सौदागरों पर कार्रवाई करते हुए 2 अंतर्राज्यीय ड्रग–तस्करों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 30 ग्राम स्मैक बरामद की। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 3 लाख रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार शबाना उर्फ गुलनाज पूर्व में भी स्मैक तस्करी में जनपद ऊधम सिंह नगर से कई बार जेल जा चुकी है।
उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम को उत्तराखंड में ड्रग्स–फ्री देवभूमि अभियान चलाया जा रहा है। डीजीपी अभिनव कुमार के दिशा निर्देशन पर एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने ड्ग्स डीलरों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। सीओ एसटीएफ कुमाऊँ आरबी चमोला एवं प्रभारी निरीक्षक एन्टी नारकोटिक्स पावन स्वरुप के नेतृत्व में टीम ने थाना गदरपुर क्षेत्र में पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मोतियापूर तिराहे के पास से 2 अंतर्राज्यीय ड्रग्स तस्कर हैदर अली व शबाना उर्फ गुलनाज को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। दोनों पिछले कई सालों से उत्तराखंड में स्मैक की सप्लाई कर रहे थे। पूछताछ में बताया गया कि वह यह स्मैक मुरादाबाद से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में खरीद कर गदरपुर, दिनेशपुर आदि मैदानी क्षेत्र में बेचने जा रहे थे। एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि हैदर अली पुत्र निजामुद्दीन, निवासी तिकोनिया धोबियान मस्जिद के पास, थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद, 2.शबाना उर्फ गुलनाज पत्नी नदीम निवासी तिकोनिया धोबिया मस्जिद के पास थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
टीम में एसआई विपिन जोशी, एएसआई जगबीर शरण,हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह, इसरार अहमद,वीरेंद्र चौहान समेत थाना गदरपुर से एसआई पवन जोशी,गोरखनाथ, कुंदन सिंह, महिला हेड कांस्टेबल कृष्णा आदि शामिल रहे।